बीकानेर। आज जब पूरा देश कोरोना की गंभीर संक्रमण स्थिति से गुजर रहा है ऐसे समय में बीकानेर का सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आया है। सोफिया सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, बीकानेर की सिस्टर एलसी, मैनेजर एवं सिस्टर लीना, प्रिंसिपल के नेतृत्व में सी.आई.मनोज शर्मा की मौजूदगी में लगभग 50 हजार रूपये की खाद्य सामग्री के चालीस पैकेट (प्रत्येक पेकेट में 10 किलो आटा, 5 किला चावल, 2 किलो दाल, के साथ चीनी, चायपत्ती, साबुन, रसोई के मसाले एवं मास्क जेसी आवश्यक सामग्री ) को करणी औद्योगिक क्षेत्र में रह रहे भाट परिवारों को वितरित किया गया और उनको कोराना संक्रमण से किस प्रकार से बचाव रखा जावे, के बारे में भी जानकारी दी गयी ।
इस अवसर पर सिस्टर एलसी व सिस्टर लीना ने कहा कि अब जबकि देश इस भयानक बीमारी के संक्रमण काल से गुजर रहा है तो सभी देशवासियों को इस राष्ट्रीय आपदा का मिलकर मुकाबला करना होगा l सिस्टर ने बताया कि देश पर आये इस बड़े संकट से उबरने के लिए विशेष प्रार्थना भी की गईl छोटीकाशी कहे जाने वाले बीकानेर शहर के लोगों द्वारा कोरोना के गंभीर संक्रमण की इस स्थिति में गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के लिए इस प्रकार की सेवाएं देने हेतु संस्थाएं निरंतर आगे आ रही हैl