Gold Silver

सिंथेसिस के 50 विद्यार्थी ऑल इंडिया कोटे से एमबीबीएस के लिए चयनित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नीट काऊंसलिग के आल इंडिया प्रथम राऊण्ड में संस्थान के 50 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुआ है। जिसमें 12वीं के साथ यश छंगाणी को नई दिल्ली स्थित वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एलोट हुआ है। इनके पिता गोपाल छंगाणी एलआईसी में प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत हैं और माता छोटी देवी छंगाणी गृहिणी है। इसी प्रकार संस्थान के अन्य टोपर्स में जैसलमेर के हेमन्त पालीवाल को एम्स जोधपुर, अनूपगढ़ मूल के विनीत वर्मा को एम्स जोधपुर, शौर्य खत्री को बीएचयू वाराणसी, तनव सुथार को एम्स जोधपुर, वैभव राठी को एनडीएमसी नई दिल्ली, मनोज को एम्स गौरखपुर, देवाराम लेघा को एम्स रायपुर, उदयरामसर के राज्यवर्द्धन सिंह यादव को बीजेएमसी अहमदाबाद, शबीर अहमद को आरएनटी उदयपुर, दिव्य प्रताप सिल्लू को एम्स भोपाल, डूँगरगढ़ की अर्पिता चौधरी को एसपीएमसी बीकानेर, दिव्यांशी तोमर को एसपीएमसी बीकानेर और गोपीचंद रेवाड़ को ग्राण्ट मेडिकल कॉलेज मुम्बई एलोट हुआ है।

इसी प्रकार अन्य टॉपर्स विद्यार्थी राधिका सेवग, अनिल कुमावत, उदयरामसर के समर प्रताप सिंह यादव, विजयनगर के चंदन चुघ, विकास राठी, अर्नव गोस्वामी, प्रियांशु देपावत, वंशिका पँवार, ललित कुमार जाखड़, भरत शर्मा और यामिनी पुरोहित को पुराने सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं।

डाक्टर गोस्वामी के अनुसार नीट यूजी में इस साल स्टेट काऊन्सलिंग और आल इंडिया राऊण्ड सैकंड के बाद 55 अन्य विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट होने की संभावना है। इस प्रकार संस्थान से 105 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट होने की संभावना है। जिन बच्चो को अभी कॉलेज एलोट हुआ है उनका मानना है कि यह संभव हुआ है सिंथेसिस गुरुजन, सिंथेसियन्स के कठोर परिश्रम और अभिभावकों के विश्वास के कारण।

Join Whatsapp 26