Gold Silver

प्रदेश में 50 फ़ीसदी विधायक फ़ैमिली प्लानिंग में फेल, विधानसभा के रिकॉर्ड में सिद्धी कुमारी अविवाहित, बिहारीलाल बिश्नोई के अभी कोई संतान नहीं

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । विधानसभा में दिए गए रिकॉर्ड के अनुसार मौजूदा विधानसभा में 100 विधायक ऐसे हैं, जिनकी 2 से ज्यादा संतान हैं। 66 विधायकों की 2-2 संतान हैं जबकि 20 विधायकों की एक-एक संतान हैं। 6 विधायक अविवाहित हैं, जबकि 9 विधायकों की संतान नहीं हैं।

बीजेपी में एक संतान वाले 7 विधायक, 2 विधायक अविवाहित, 2 की अभी संतान नहीं

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, अनिता भदेल, कल्पना देवी, दीप्ति माहेश्वरी, संतोष, संदीप शर्मा के एक-एक संतान है। कैलाश मेघवाल और सिद्धी कुमारी अविवाहित हैं, विधानसभा के रिकॉर्ड में बिहारीलाल बिश्नोई और रामस्वरूप लांबा के कोई संतान नहीं है।

इन 18 बीजेपी विधायकों की 2-2 संतान
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, अभिनेष महर्षि, अविनाश गहलोत, अशोक लाहोटी, चंद्रकांता मेघवाल, चंद्रभान सिंह आक्या, छगनसिंह राजपुरोहित, नारायण सिंह देवल, निर्मल कुमावत, पुष्पेंद्र सिंह, प्रतापसिंह सिंघवी, बलवीर सिंह लूथरा, मंजीत धर्मपाल चौधरी, रामलाल शर्मा, शोभा चौहान, संजय शर्मा, सुमित गोदारा, सुरेश सिंह रावत।

इन 20 कांग्रेस विधायकों के 3-3 बच्चे

सुरेश मोदी, लाखन मीणा, रामलाल जाट, रामलाल मीणा, रामनारायण मीणा, मुरारीलाल मीणा, मदन प्रजापत, परसराम मोरदिया, दीपेंद्र सिंह शेखावत, निर्मला सहरिया, दीपचंद खैरिया, जोहरीलाल मीणा, जेपी चंदेलिया, गोविंद मेघवाल, गुरमीत कुनर, गंगा देवी, गायत्री त्रिवेदी, प्रीति शक्तावत, इंद्रा मीणा, इंद्राज गुर्जर।

Join Whatsapp 26