सिंथेसिस के रैंक बूस्टर कोर्स के 50 प्रतिशत विद्यार्थियों ने जेईई एडवांसड में प्राप्त की उत्तम रैंक

सिंथेसिस के रैंक बूस्टर कोर्स के 50 प्रतिशत विद्यार्थियों ने जेईई एडवांसड में प्राप्त की उत्तम रैंक

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सिंथेसिस संस्थान के आईआईटी जेईई डिवीजऩ के हैड पंकज मेंहदीरता ने बताया कि इंस्टीट्यूट द्वारा प्रारम्भ किये गये रैंक बूस्टर कोर्स के 6 विद्यार्थियों में से 3 विद्यार्थियों ने आईआईटी एडवांसड 2025 में उच्च रैंक प्राप्त की और इसी के साथ अब बीकानेर में सिंथेसिस ने अपना परचम आईआईटी में भी लहराना प्रारम्भ कर दिया है और उनका यह मानना है कि आने वाले कुछ ही वर्षों में हम हमारे सलेक्शन दर को 80 प्रतिशत तक ले जायेंगे जो कि इस वर्ष लगभग 50 प्रतिशत रही है।
सर ने बताया कि जिन प्रश्नों की तैयारी अंतिम 40 दिनों में हमारे अनुभवी फैकल्टीज ने बच्चों को करवाई थी ठीक उसी प्रकार के प्रश्न इस बार आईआईटी कानपुर ने पूछे जिससे विद्यार्थियों को कम समय में अच्छी रैंक प्राप्त करने का लाभ मिला।
उन्होनें आगे बताया कि एक रणनीति व उपयोगी संभावित प्रश्नों की तैयारी अच्छी टीम वर्क द्वारा ही संभव हो पाई जिसके परिणामस्वरूप रामावतार रैगर ने 1683 रैंक (एससी), गोस्वामी व समीर मोहता ने भी कक्षा 12वीं के साथ ही अच्छी रैंक प्राप्त की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |