रेड जोन इलाके से 50 प्रवासी आए बीकानेर, 50 हजार के बॉन्ड पर किया होम आइसोलेट

रेड जोन इलाके से 50 प्रवासी आए बीकानेर, 50 हजार के बॉन्ड पर किया होम आइसोलेट

खुलासा न्यूज़, नापासर। नापासर कस्बे में रविवार रात्रि से सोमवार शाम तक गुजरात के रेड जोन सूरत से निजी वाहनों द्वारा 46 जने पहुंचे,वहीँ बाड़मेर व भीलवाड़ा से 4 जने आये है,आइसोलेशन सेंटर में सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई,सेंटर प्रभारी संतलाल पूनिया, व्याख्याता जितेंद्र गोस्वामी ने पचास हजार के बॉन्ड पर सभी को घर पर होम आइसोलेट किया,घर भेजे जाने वाले व्यक्तियो को आइसोलेशन नियमो का पालन करने के लिए पाबन्द किया अन्यथा उल्लंघन करने पर पचास हजार का आर्थिक दण्ड के साथ-साथ कार्यवाई करने की चेतावनी दी,घरो में एकांतवास में रहने के निर्देश दिये है,सेंटर पर शाम को बीडीओ भोमसिंह इन्दा,ग्राम विकास अधिकारी व प्रशासक भागीरथ आचार्य ने बाहर से आने वाले लोगो के अनुमति पत्रो की जाँच पड़ताल की,कस्बे में वर्तमान में जिन अन्य राज्यो के महानगरो से लोग आ रहे है वो ज्यादातर रेड जोन एरिया से आ रहे है,कस्बे में बाहर के लोगो के लिए आइसोलेशन सेंटर अधिकृत है,लेकिन जिला प्रशासन द्वारा पचास हजार के मुचलके का प्रावधान लागू कर देने से ये लोग मुचलका भरकर होम आइसोलेट हो रहे है,गौरतलब है कि आगामी दिनों में हजारो प्रवासी नागरिक पहुंचने वाले है यदि इन सबको मुचलकों पर घर भेजा जाता है तो यह खतरे का संकेत है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |