एक परिवार के 5 युवक नदी में डूबे,मौत: पार्वती नदी में उतरे,बैंलेस बिगडऩे पर डूब गए

एक परिवार के 5 युवक नदी में डूबे,मौत: पार्वती नदी में उतरे,बैंलेस बिगडऩे पर डूब गए

धौलपुर। धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र में पार्वती नदी में डूबने से एक ही परिवार के 5 युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल है। पांचों आगरा के भवनपुरा गांव के रहने वाले थे और मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने आए थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शवों को बाहर निकाला गया। आगरा पुलिस और परिजनों के आने के बाद शव सौंपे जाएंगे।
मृतकों में दो सगे भाई
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि हादसे में राजेश पुत्र कालीचरण (22),रणवीर पुत्र कालीचरण (24),सत्यपाल पुत्र परीक्षित,संजय पुत्र घनश्याम और कृष्णा (22) पुत्र राजवीर की मौत हो गई। मृतकों में राजेश और रणवीर दोनों सगे भाई थे। युवक यूपी आगरा के भवनपुरा गांव के रहने वाले थे।
बैंलेस बिगडऩे पर डूबे
एसपी ने बताया कि आज दशहरे पर चंबल और पार्वती नदी पर मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जित करने के लिए लोग आ रहे थे। मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। इस दौरान बॉर्डर पर जगनेर थाना क्षेत्र के भुवनपुरा गांव के लोग पार्वती नदी पर आए। गांव के चार युवक माता की मूर्ति लेकर पानी में उतर गए। मूर्ति का वजन ज्यादा होने के कारण चारों का बैंलेस बिगड़ गया। जिससे पैर फिसलने से डूब गए और गहरे पानी में चले गए।
3 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद शव निकाले
युवकों के साथ आए गांव वालों ने चारों को डूबता देख शोर मचाया। गश्त कर रहे पुलिस दल ने गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने पानी में तलाश करते हुए पहले राजेश और सत्यपाल के शव बाहर निकाला। जिसके बाद रणवीर,घनश्याम और कृष्णा की तलाश में सर्च ऑपरेशन किया गया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव भी बाहर निकाले गए। मृतकों की पहचान उनके साथ आए गांव वालों ने की। मृतकों के परिजनों के आने के बाद शव सौंपे जाएंगे। धौलपुर पुलिस ने आगरा पुलिस को सूचना दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |