
एक गैंग के 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार, डकैती की बना रहे थे योजना, 4 पिस्टल और 54 कारतूस बरामद






खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए सोडा गैंग के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 4 पिस्टल, 11 मैगजीन और 54 कारतूस सहित कार बरामद की है। एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि कुछ हार्डकोर बदमाश हनुमानगढ़ से चूरू की ओर आ रहे हैं। जिस पर पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट किया गया। बदमाशों का तारानगर की ओर आने का शक हुआ। जिस पर तुरन्त पुलिस टीमों का गठन किया गया। दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई के नेतृत्व में 7 जवानों की टीम तैयार की गई। पुलिस दूधवाखारा से राजपुरा की ओर गश्त कर रही थी। उसी दौरान रास्ते में बावरियो ढाणी के पास एक कार खड़ी थी। जिस पर ब्लैक रील लगी हुई थी। पुलिस को देखकर कार में सवार पांच बदमाश उतरकर भाग गए। जिनके पास लोडेड हथियार थे। दूधवाखारा पुलिस की टीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर ही पांच बदमाशों को दबोच लिया। जिनमें बीकानेर के बंदली निवासी श्रवण सिंह उर्फ सोढा (26), हनुमानगढ़ गोलूवाला निवासी अंकुश चालिया (22), श्रीगंगानगर केशरीसिंहपुर निवासी रवि कुमार (20), श्रीगंगानगर रावण्लामंडी निवासी मुकेश कुमार (21) और करणी सिंह (28) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 4 पिस्टल, 11 मैगजीन और 54 कारतूस जब्त किए हैं। एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि पांचों बदमाशों को रविवार शाम तारानगर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
बज्जू थाने का इनामी बदमाश है श्रवण सिंह
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी श्रवण सिंह राजपूत बीकानेर के बज्जू थाने का हार्डकोर और इनामी बदमाश है। जिसके खिलाफ बीकानेर, जोधपुर, रोहतक और जैसलमेर में डकैती, लूट, हत्या जैसे संगीन अपराधों के 18 मामले दर्ज हैं। हरियाणा के रोहतक में इसके खिलाफ हत्या का प्रयास, फायरिंग करने और डकैती का मामला दर्ज है। जिसमें यह काफी समय से फरार चल रहा है। इसके अलावा श्रवण सिंह के खिलाफ जैसलमेर में फिरौती का मामला दर्ज है। श्रवण सिंह के अलावा पुलिस ने श्रीगंगानगर के शातिर बदमाश मुकेश को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ श्रीगंगानगर में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। तीसरा बदमाश श्रीगंगानगर निवासी करणी सिंह उर्फ करण प्रताप सिंह राठौड़ है। जिसके खिलाफ हत्या, एससीएसटी और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
कार पर लगाया था पुलिस का लोगो
हार्डकोर बदमाश श्रवण सिंह और करणी सिंह ने फाइनेंस में एक कार खरीदी थी। गाड़ी का मालिक कोई दूसरा व्यक्ति था। जिसको कोई अन्य व्यक्ति ही चलाता है। डकैती की योजना बनाते समय शातिर बदमाशों ने इसी कार को काम में लिया था। कार के आगे पुलिस का लोगो लगा रखा था। जिससे हर कोई कार को रुकवा नहीं सके और तलाशी नहीं ले सके। चूरू में डकैती की योजना बनाने से पहले इन बदमाशों ने सांचौर, जयपुर और हनुमानगढ़ में भी डकैती के लिए रैकी की थी लेकिन वहां पुलिस के हाथ नहीं लगे, लेकिन शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। प्राथमिक पूछताछ में बदमाशों ने हथियार एमपी से लाने की बात कबूल की है।


