बीकानेर: इंग्लिश स्कूलों में 5 लाख सीटें खालीं, इतनी तारीख से दोबारा आवेदन होंगे शुरू

बीकानेर: इंग्लिश स्कूलों में 5 लाख सीटें खालीं, इतनी तारीख से दोबारा आवेदन होंगे शुरू

बीकानेर: इंग्लिश स्कूलों में 5 लाख सीटें खालीं, इतनी तारीख से दोबारा आवेदन होंगे शुरू

बीकानेर। प्रदेश के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में इस साल लगभग 5 लाख सीटें खाली रह गई हैं। प्रदेश के 3737 स्कूलों में लगभग 5.50 लाख सीटें हैं। इसके लिए सिर्फ 50657 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया। कारण ये रहा कि बहुत से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भर ही नहीं सके। अब रिक्त सीटों के लिए ऑफलाइन आवेदन भी लिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। रिक्त सीटों पर अभ्यर्थी 6 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा प्री-प्राइमरी से लेकर आठवीं तक की कक्षा में रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों को पूरे साल प्रवेश दिया जा सकेगा। 9वीं से 12वीं कक्षा में अभ्यर्थी शिविरा पंचांग के मुताबिक हिंदी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि के आधार पर प्रवेश के पात्र होंगे। रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

दरअसल, शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त सीटों पर पूर्व में 7 मई से 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। प्रवेश के लिए 50657 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया। 17 जून को ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। लॉटरी में चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया 5 जुलाई को पूरी होगी। 5 जुलाई के बाद भी जहां सीटें रिक्त रहेंगी, वहां 6 जुलाई से अभ्यर्थी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |