Gold Silver

5 लाख की अवैध शराब व बीयर पकड़ी

अजमेर। अवैध शराब की तस्करी के लिए तस्कर हर दिन नए हथकंडे अपनाए रहे हैं। अजमेर पुलिस ने हरियाणा निर्मित अवैध शराब व बीयर की 105 पेटी बरामद की। पांच लाख कीमत की यह पेटियां एक ट्रक में भरी हुईं थी। लेकिन ट्रक बाहर से देखने पर खाली नजर आ रहा था। आरोपी ट्रक की केबिन में ही एक अलग से बॉक्स बनाकर इसकी तस्करी कर रहा था। पुलिस ने शराब व ट्रक जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि ब्यावर सदर थाना पुलिस मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में हरियाणा निर्मित शराब व बीयर की तस्करी की जा रही है। इस पर नाकेबंदी कर ट्रक को रोका। बाहर से देखा तो ट्रक खाली नजर आया लेकिन तलाशी ली तो पाया कि वाहन की केबिन के उपर एक विशेष बॉक्स बनाकर शराब की 105 पेटियां छुपाई हुई है।थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह जोधा ने शराब व ट्रक जब्त कर लिया और आरोपी चालक सारेकला अलवर निवासी सुब्बा मेव को गिरफ्तार कर लिया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हरियाणा के रोहतक से शराब भरी थी और गुजरात के मोरवी ले जाई जा रही थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp 26