दो पक्षों में हुए झगड़े में 5 घायल, पुरानी रंजिश को लेकर किया हमला

दो पक्षों में हुए झगड़े में 5 घायल, पुरानी रंजिश को लेकर किया हमला

चूरू। शहर की नई सड़क पर मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इससे दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को गंभीर हालत में निजी वाहन से डीबी अस्पताल लाया गया। सभी घायलों का वार्ड में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने से हेड कॉन्स्टेबल नमो नारायण मीणा और अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी जुटाई। दोनों पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में वार्ड 26 निवासी नयूम (25), रिजवान (23) और दूसरे पक्ष में वार्ड 23 निवासी मजफूज (39), मो. समीर (35) और अली अकबर (26) घायल हो गए। अस्पताल में मो. समीर ने बताया कि नयूम व रिजवान से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है, जो मामला अब निपट चुका था।

मंगलवार को तीनों भाई मजदूरी करने गए हुए थे। तभी रास्ते में रिजवान और नयूम ने मिलकर हमारे साथ लाठी और सरियों से मारपीट की। वहीं, दूसरी ओर अस्पताल में घायल रिजवान ने बताया कि मंगलवार को वह नयूम के साथ घर के आगे बैठे थे। तभी मो. समीर, महफूज व अली अकबर ने आकर उनके साथ लाठी और सरियों से मारपीट की, जिससे वह दोनों भाई घायल हो गए। घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मगर अस्पताल आई पुलिस ने मामला शांत करवाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |