
राजस्थान में 5 आईएएस अफसरों के तबादले, 1 का रद्द, केंद्र से लौटे महाजन होंगे नए जेडीए कमिश्नर




राजस्थान में 5 आईएएस अफसरों के तबादले, 1 का रद्द, केंद्र से लौटे महाजन होंगे नए जेडीए कमिश्नर
जयपुर। राजस्थान सरकार ने 5 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं, जबकि एक आईएएस का तबादला रद्द किया है। जयपुर विकास प्राधिकरण कमिश्नर (JDC) आनंदी का तबादला सहकारिता रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है। केंद्रीय डेपुटेशन से लौटने के बाद एपीओ चल रहे सिद्धार्थ महाजन को जेडीसी पद पर पोस्टिंग दी गई है।
जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा का तबादला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त और संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है। कृषि, सहकारिता की प्रमुख सचिव और सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल के पास अब सहकारिता विभाग नहीं रहेगा।
मंजू राजपाल को अब कृषि, उद्यानिकी के प्रमुख सचिव और बीज निगम अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई है। देवस्थान विभाग के आयुक्त बाबूलाल गोयल का तबादला राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव के पद पर किया गया है।
ओपी बैरवा का तबादला रद्द, कॉलेज शिक्षा आयुक्त के पद पर रहेंगे
ओमप्रकाश बैरवा का कॉलेज शिक्षा आयुक्त से राज्य विद्युत नियामक आयोग में सचिव के पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है। बैरवा कॉलेज शिक्षा आयुक्त ही रहेंगे।
सिद्धार्थ महाजन को प्राइम पोस्टिंग, 2021 से केंद्रीय डेपुटेशन पर थे
जेडीसी आनंदी के तबादले को लेकर प्रशासनिक हलकों में पहले से चर्चाएं थीं। केंद्र से लौटे सिद्धार्थ महाजन को प्राइम पोस्टिंग मिलना तय माना जा रहा था। महाजन 2021 से केंद्रीय डेपुटेशन पर थे। वे लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव रहे। केंद्र में जाने से पहले वे वित्त बजट विभाग के सचिव थे। महाजन जयपुर के कलेक्टर रहने के साथ राज्य सरकार में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं।



