Gold Silver

LIVE: बीकानेर सहित 5 जिले खतरे के निशान पर, डॉक्टर्स, कॉलेज के अभ्यर्थी पॉजीटिव, कम्युनिटी स्प्रेड हुआ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में जयपुर और जोधपुर और बीकानेर ऐसे जिले हैं, जहां कम्युनिटी स्प्रेड होना शुरू हो गया है। यहां पिछले 6 दिन की औसत संक्रमण दर 6 फीसदी से भी ऊपर बनी हुई है। बीकानेर में 2.67 फीसदी की औसत संक्रमण दर है। जयपुर में औसत दर 8.03 फीसदी और जोधपुर में यह दर 6.26 फीसदी पर पहुंच गई है। बात की जाए बीकानेर की तो खतरे के निशान पर है। डॉक्टर्स, कॉलेज के अभ्यर्थी पॉजीटिव आने लगे है।

विशेषज्ञों के मुताबिक डब्ल्यूएचओ ये मानता है कि किसी भी देश या राज्य में जब तक कोरोना की संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे है, वह नियंत्रण में मानी जाती है यानी उसे नियंत्रित किया जा सकता है। संक्रमण दर इससे ऊपर जाने पर माना जाता है कि काेरोना अब अनियंत्रित हो रहा है। वहीं संक्रमण की दर जब 5 फीसदी को पार कर जाती है तो ये मानते है कि यह कम्युनिटी स्प्रेड होने लगा है। ऐसी स्थिति में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करना बेहद मुश्किल हो जाता है कि व्यक्ति में ये संक्रमण आया कहां से है। इस स्थिति में कोरोना को बेकाबू माना जाता है।

बीकानेर में आज 165 संक्रमित, शहर के अलावा नोखा व देशनोक में बिगड़ रहे हालात 

बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में 80 से ज्यादा पॉजिटिव आने के बाद दोपहर में 83 की नई सूची जारी हो गई। ऐसे में अब तक 165 कोविड पॉजिटिव एक ही दिन में सामने आए हैं। ये पिछले दिन की तुलना में ज्यादा है। कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या के बीच शुक्रवार से बीकानेर में पहली से 8वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बीकानेर से सटे देशनोक में एक साथ 5 पॉजिटिव आए हैं, जबकि नोखा फिर हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।

देशनोक के वार्ड संख्या दो और 24 में कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें वार्ड संख्या 2 में पांच साल का एक बच्चा भी कोविड संक्रमित मिला है। नोखा के रोडा, वार्ड संख्या 4, 5, 20, 22, 28 और 40 में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं अणखीसर गांव में भी एक केस मिला है। पीबीएम अस्पताल में लिए गए सैंपल में तीन मरीज पॉजिटिव आए हैं। लालगढ़ के रामपुरा अस्पताल में लिए सैंपल में रामपुरा बस्ती के 5 केस पॉजिटिव, जबकि नया शहर थाने के पीछे रहने वाला एक युवक भी संक्रमित मिला है।

 

दो डॉक्टर्स व पांच कॉलेजी स्टूडेंट पॉजीटिव
बीकानेर शहर के दो डॉक्टर्स व पांच कॉलेजी स्टूडेंट कोरोना संक्रमित आए है। छात्रों को हल्की सर्दी-जुकाम है।  फिलहाल एलएलबी सहित कई परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में आयोजित हो रही विभिन्न परीक्षाओं में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों का जीवन संकट में है।

Join Whatsapp 26