Gold Silver

लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने फिर उड़ाई नींद, 5 कारोबारियों को एक साथ धमकी देकर अटका दी सांसें

लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने फिर उड़ाई नींद, 5 कारोबारियों को एक साथ धमकी देकर अटका दी सांसें

खुलासा न्यूज़। राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा की गैंग ने कारोबारियों का जीना दूभर कर दिया है. गैंग के बदमाश आए दिन कारोबारियों से रंगदारी मांग रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकियां दी जा रही है. अब नागौर से सटे कुचामन सिटी के पांच कारोबारियों को जान से मारने की धमकी देकर करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी गई है. एक साथ पांच करोबारियों को धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस ने कारोबारियों से उनके घर जाकर पूरे मामले की जानकारी ली है.

जानकारी के अनुसार गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग की तरफ से धमकी मिलने के बाद नागौर से सटे डीडवाना जिले के कुचामन सिटी के ये पांचों व्यापारी खौफ में है. ये कारोबारी पेट्रोल पंप, प्रॉपर्टी, होटल, किराना और ठेकेदारी के कारोबार से जुड़े हुए हैं. इनसे हाल ही में रोहित गोदारा गैंग की तरफ से रंगदारी मांगी गई है. इनको विदेश के नंबरों से व्हाट्सऐप कॉल कर यह फिरौती मांगी गई है. इन व्यापारियों को धमकी भरे ऑडियो मैसेज भी भेजे गए हैं. ऑडियो में कहा है इस आवाज की जांच करवा लो कि फर्जी है या असली. अगर दो दिन में जवाब नहीं दिया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.

व्यापारियों के घर पहुंचे पुलिस अधिकारी
उसके बाद डरे सहमे कुछ व्यापारी पुलिस के पास पहुंचे हैं. पुलिस ने इस संबंध में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. उसके बाद रविवार को डीएसपी अरविंद बिश्नोई और सीआई जगदीश प्रसाद मीणा इन व्यापारियों के घर पहुंचे. उन्होंने उनसे पूरे मामले की विस्तार से जानकारी ली. फिलहाल इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने से कुचामन पुलिस बच रही है. धमकी असली है या नकली इसकी जांच की जा रही है. गैंगस्टर्स की इन धमकियों की चर्चा पूरे कुचामन में हो रही है.

गैंगस्टर्स ने कई बड़े कारोबारियों को अपने निशाने पर ले रखा है
उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर्स ने राजस्थान के कई बड़े कारोबारियों को अपने निशाने पर ले रखा है. ये अब तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों के व्यापारियों को डरा धमकाकर उनसे रंगदारी मांग रहे थे. यह पहली बार है कि किसी एक ही शहर के पांच कारोबारियों को एक साथ धमकी दी गई है. इससे पुलिस के माथे पर भी सलवटें पड़ गई है. हालांकि वह इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन अंदरखाने पूरे पूरे केस की गंभीरता से जांच करने में जुटी है.

Join Whatsapp 26