बीकानेर से बड़ी खबर:प्रिसिपल ने अपनी स्कूल की अध्यापिका को ऐसा धमकाया कि अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा, घटना का वीडियों आया सामने

बीकानेर से बड़ी खबर:प्रिसिपल ने अपनी स्कूल की अध्यापिका को ऐसा धमकाया कि अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा, घटना का वीडियों आया सामने

बीकानेर। शहर की नामी स्कूली की प्रधानाचार्य रितू चौर्य व उपप्रधानाचार्य पर स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्य करने वाली एक शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाने में एक परिवाद दिया है। जानकारी के अनुसार शहर के नयाशहर थाना इलाके के पूगल रोड पर स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में सुषमा पुरोहित महिला मंडल के सामने विवेकानंद मार्ग कुचीलुपरा जो कि पिछले 2 वर्ष से शाला में कार्य कर रही है। पुरोहित के पति ने थाने में दिया परिवाद में बताया कि मेरी पत्नी को पिछले एक माह से प्रधानाचार्य रितू चौर्य व उपप्राधानार्य द्वारा प्रतडि़त किया जा रहा है और बिना कारण से पद छोड कर त्याग पत्र देने को विवश किया जा रहा है। इसी क्रम में 10 मई को सुबह 11 बजे पत्नी का फोन आया कि मुझे प्रधानाचार्य रितू रितू चौर्य ने कहा है कि त्याग पत्र देकर ही जाना होगा। वरना तन्ख्या नहीं मिलेगी कमरे में बंद करके धमकाया कि त्याग पत्र देकर ही स्कूल से जाना पड़ेगा। इस कारण में स्कूल से जाना पड़ेगा। इस कारण में अपनी पत्नी को स्कूल लेने पहुंचा तो जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ी थी। जिसको मै तुरंत टैक्सी में डाकर अस्पताल लेकर जहां सीधे आपातकालीन में लेकर गया और वहां उसकी हालत नाजूक बताई गई है। अभी उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरी घटना को अपनी जुबान से सुषमा पुरोहित ने बताया कि किस तरह से उन्हें शाला में प्रताडि़त किया है।

https://youtube.com/shorts/LzhxILFcY_E?feature=share

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |