24 लाख का 480 किलो डोडा छिलका जब्त, दो गिरफ्तार

24 लाख का 480 किलो डोडा छिलका जब्त, दो गिरफ्तार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। रतननगर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उंटवालिया चैराहे पर पेपर रोल से भरे कंटेनर में 32 कट्टो से चार क्विंटल 80 किलो डोडा पोस्त छिलका बरामद किया है। पुलिस ने कंटेनर और पोस्त जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। रतननगर पुलिस के अनुसार, शनिवार रात पुलिस ने एनएच 52 पर उंटवालिया चैराहा के पास कंटेनर को रूकवाकर उसकी तलाशी ली। कंटेनर में लकड़ी की पैकिंग में पेपर रोल भरे हुए थे। उनके ऊपर काले रंग के 32 प्लास्टिक के कट्टो में डोडा पोस्त छीलका मिला। पुलिस ने कंटेनर और 24 लाख रुपए की कीमत का चार क्विंटल 80 किलो डोडा पोस्त छीलके को जब्त कर लिया। साथ ही कंटेनर ड्राइवर बालसमंद निवासी ओमप्रकाश जाट(28) और हरियाणा हिसार, निवासी सूरजमल जाट(42) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्करों से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि उक्त डोडा पोस्त छीलका वे मध्यप्रदेश से लाए थे और आगे हरियाणा ले जा रहे थे। मामले की जांच सदर थानाधिकारी करतार सिंह कर रहे है। पुलिस के अनुसार दोनों तस्करों को रविवार दोपहर तारानगर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। कार्रवाई करने वाली टीम में रतननगर थानाधिकारी रूपाराम, कांस्टेबल देवीलाल, कपिल कुमार, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र, मुनेश कुमार और अनिल कुमार शामिल रहे। कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल ओमप्रकाश भडिय़ा की विशेष भूमिका रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |