[t4b-ticker]

46 अधिकारियों को किया इधर-उधर, महापौर के साथ विवादों में हंसा मीणा को जोधपुर भेेजा, इन्हें लगाया बीकानेर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आईएएस,आईपीएस के बाद अब स्वायत्त शासन विभाग में भी तबादले हो गए है। इस सम्बंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक व संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार 46 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। बीकानेर नगर निगम में सचिव पद पर रही हंसा मीणा को जोधपुर दक्षिण भेजा गया है। बता दे कि हंसा मीणा और महापौर के बीच विवाद भी हुआ था। वहीं नगर पालिका रावतसर में कार्यरत संदीप कुमार को बीकानेर नगर निगम लगाया गया है।

Join Whatsapp