बीकानेर में डेंगू के 46 नए मरीज मिले, प्रशासन के सभी प्रयास नाकाफी

बीकानेर में डेंगू के 46 नए मरीज मिले, प्रशासन के सभी प्रयास नाकाफी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में नए डेंगू मरीजों के रिपोर्ट होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को 46 नए डेंगू मरीज रिपोर्ट हुए हैं। अब जिले में कुल डेंगू मरीजों की संख्या 453 हो चुकी है। एक ओर जहां पीबीएम सहित सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू से पीडि़त मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर बुधवार को एक साथ 46 मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से किए जा रहे सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को 806 डेंगू के सैंपल लिए गए जिसमें से 46 नए मरीज रिपोर्ट हुए है। साथ ही उन्होंने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर के निर्देशन में जिले के विभिन्न स्थानों पर सीएमएचओ टीम के माध्यम से एंटी लार्वा गतिविधियां करवाई जा रही है। गुप्ता ने बताया कि डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ आमजन का सहयोग भी जरूरी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |