Gold Silver

बीकानेर : MD के खिलाफ ACB में शिकायत, करप्शन का लगाया आरोप

उरमूल डेयरी के MD के खिलाफ ACB में शिकायत, करप्शन का लगाया आरोप, फर्जी वाउचर तैयार कर भुगतान का आरोप 

बीकानेर। उरमूल डेयरी एक बार फिर से विवादों में आ गई है। डेयरी के एमडी पर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है। शिकायतकर्ताओं ने अनेक आरोप लगाए हैं, लेकिन कुछ आरोप काफी गंभीर हैं, जिसमें ठेके पर सिक्योरिटी और श्रमिक लगाने संबंधी मामले में अनियमितता बरतने की बात आई है। पता चला है कि यहां भुगतान संबंधी कार्य के नियम विरुद्ध होने की आशंका में संबंधित कर्मचारी व अधिकारियो ने भुगतान की फाइल को आगे बढ़ाने से ही मना कर दिया है। इस संबंध में शिकायतें भ्ीा की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेयरी में दो प्रकरण काफी विवादों में हैं। एक प्रकरण ठेके पर श्रमिकों को लगाने के संबंध में हैं, जिसमें डेयरी में जो श्रमिक लगाए गए हैं, उनके पीएफ का भुगतान उनके खाते में होने की बजाय किसी और के नाम से किया गया है, जो नियमानुसार गलत है। लाखों की इस हेराफेर में डेयरी के कुछ लोगों की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है।

Join Whatsapp 26