4 हजार 527 प्रिंसिपल के हुए तबादले, शिक्षा विभाग ने जारी की 508 पेज की जंबो ट्रांसफर लिस्ट

4 हजार 527 प्रिंसिपल के हुए तबादले, शिक्षा विभाग ने जारी की 508 पेज की जंबो ट्रांसफर लिस्ट

4 हजार 527 प्रिंसिपल के हुए तबादले, शिक्षा विभाग ने जारी की 508 पेज की जंबो ट्रांसफर लिस्ट

बीकानेर। शिक्षा विभाग ने देर रात प्रिंसिपल की जंबो ट्रांसफर लिस्ट जारी की। इसमें 4 हजार 527 प्रिंसिपल का तबादला किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बड़ी संख्या में ट्रांसफर करने के लिए 508 पेज की लिस्ट पिछले दिनों तैयार की थी, सोमवार रात करीब 9 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के ई-हस्ताक्षर किए गए।

स्थानान्तरित प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से रिलीव करने और जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि फिलहाल कोई तारीख तय नहीं की गई है।

प्रदेश के लगभग सभी जिलों के शिक्षा प्रिंसिपल बदले हैं। इसमें अधिकांश टीचर्स को उनकी मनपसंद जगह लगाने का प्रयास किया गया है। वहीं बड़ी संख्या में प्रिंसिपल को शहर से गांवों में भी भेजा गया है। गत वर्षों में जिन स्कूलों को सीनियर सैकंडरी में क्रमोन्नत किया गया था, उनमें भी अब प्रिंसिपल लगा दिए गए हैं। शहर के अंदर पिछले कई सालों से जमे सैकड़ों प्रिंसिपल को अब गांवों में पदस्थापित किया गया है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |