केडी सिंह शेखावत की स्मृति में हुआ 451 यूनिट रक्तदान, देखें वीडियो

केडी सिंह शेखावत की स्मृति में हुआ 451 यूनिट रक्तदान, देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=SMwUsrJmpZk&feature=youtu.be

क्षत्रिय सभा के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम –
खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्री करणी राजपूत विश्राम गृह, बीदासर हाउस में श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष कुन्दनसिंह शेखावत की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया ने कहा कि केडी सिंह युवाओं में बहुत लोकप्रिय थे, राजपूत समाज एवं छात्रसंघ चुनावों में वो अपनी विशेष पहचान रखते थे। इस मौके पर यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका ने रक्तदान करने आए युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए सदैव रक्तदान करने की बात कही।

बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में युवा शक्ति के साथ महिला शक्ति ने भी बढ़ चढ हिस्सा लिया यह काबिले तारीफ है।
क्षत्रिय सभा के सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि इस मौके पर 451 युवाओं ने रक्तदान किया इसके साथ ही 1001 युवाओं ने रक्तदान करने का रजिस्ट्रेशन मौके पर ही करवाया था किंतु समय ज्यादा हो जाने के कारण रक्तकोष ने और अधिक रक्त लेने पर असमर्थता जाहिर की।

इस मौके पर गिरधारीसिंह खिंदासर, मनोहरसिंह झझु, गोविंदसिंह जयमलसर, भंवरसिंह इंयारा, प्रमोदसिंह आसलसर, डॉ भगवानसिंह मेड़तिया, सुरेंद्रसिंह शेखावत, रणबीर सिंह नोखड़ा, जितेन्द्रसिंह राजियासर, विक्रमसिंह बीका, रूपेंद्रसिंह कक्कू, राजा किशनराज सिंह बीदावत, किशनलाल गोदारा, अजय कुलहरी, लक्ष्मण बिश्नोई, स्वरूपसिंह बरजांगसर, तेजसिंह मेहलिया, धीरेन्द्र सिंह बरसलपुर, विजयसिंह खारा, शिवसिंह गारबदेसर, दिनेशसिंह भदौरिया, चन्द्रसिंह भाटी, महेंद्रसिंह हरियासर, नरेंद्र सिंह पंवार, शेरसिंह भाटी, बजरंग सिंह भाटी, प्रमोद सिंह बालोदा, पाबूदान सिंह राठौड़, जुगलसिंह बेलासर, विजेन्द्रसिंह गीगासर, जितेन्द्रसिंह शेखावत, ओमप्रकाश भाटी, देवेंद्रसिंह हाड़ला, गुड्डू सिंह रावलोत, भंवरसिंह जोधासर, जालमसिंह मरुधर, हेमसिंह मोकलसर सहित सैंकड़ों युवाओं एवं समाज के प्रबुद्धजनों ने हिस्सेदारी निभाई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |