
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 45 अवधि पार पानी की बोतलें जब्त की





बीकानेर।शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा दल द्वारा बज्जू तहसील के गोडू स्थित मैसर्स कृष्णा मिल्क फूड, गुरु कृपा होटल एंड रेस्टोरेंट तथा बज्जू खालसा में निरीक्षण एवम नमुनीकरण की कार्रवाई की गई। टीम की सूचना मिलते ही बाजार बंद हो गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि उपरोक्त कार्रवाई में दूध के तीन तथा दही के दो, कुल पांच नमूने FSSAI एक्ट में लिए गए। निरीक्षण के दौरान अवधी पार पानी की एक लीटर की 45 बॉटल को जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया। उपरोक्त कारवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह गहलोत, सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा द्वारा की गई।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



