
प्रदेश में 44 नए पॉजिटिव केस आये सामने,संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1395, तो अब तक 22 लोगों की मौत
















जयपुर। प्रदेशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढते जा रहे है, रविवार सुबह 9 बजे तक 44 नए कोरोना के मामले सामने आये है. सबसे ज्यादा 27 मरीज जोधपुर से मिले है। तो भरतपुर में 8 पॉजिटिव मिले है। झालावाड़, जयपुर और कोटा में 2-2 कोरोना पॉजिटिव सामने आये है।नागौर, जैसलमेर और हनुमानगढ़ में 1-1 मरीज मिला है। तो पिछले 12 घंटे में जयपुर में एक मरीज की मौत हुई है। जयपुर के राजापार्क निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई। ये बुजुर्ग मरीज सीके बिड़ला अस्पताल में भर्ती था। जयपुर में अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। अब तक सबसे ज्यादा केस अकेले राजधानी जयपुर में मिले है। यहां पर मरीजों की संख्या 521 हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 22 लोग अपनी जान गंवा चुके है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1395 हो गई है।
जोधपुर में मरीजों की संख्या पहुंची 200 पार:
प्रदेश के जोधपुर जिले में मरीजों की संख्या 200 पार पहुंच गई है। कोरोना लगातार फैल रहा है. कोटा में इसके 99 केस मिले है. वहीं टोंक में अब तक 95 लोग इसकी चपेट में आ गए है। बांसवाडा में 60 कोरोना पॉजिटिव मिले है.भरतपुर में 93 संक्रमित लोग मिले है।
यहां पर मिले इतने केस:
बीकानेर में 35
झुंझुनूं में 36
जैसलमेर में 32
भीलवाडा में 28
झालावाड में 20
अजमेर में 18
चूरू में 14
नागौर में 32
दौसा में 13
अलवर में 7
डूंगरपुर में 5
उदयपुर में 4
करौली में 3
सीकर, पाली और प्रतापगढ में 2-2
हनुमानगढ में 3
बाडमेर और धौलपुर में एक-एक केस
इटली के 2, ईरान से आये हुए 60 भारतीय समेत मरीजों का आंकडा 1395 पहुंच गया है।


