44 हैड कानि बने एएसआई

44 हैड कानि बने एएसआई

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में हैड कानि से सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति के लिये आयोजित विभागीय परीक्षा में 44 जने सफल हुए है। चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीकानेर रेंज महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि परीक्षा में 92 हैड कानि ने अपना भाग्य अजमाया। जिसमें से 44 जने उत्तीर्ण हुए है। जिनका बुधवार को साक्षात्कार हुआ। इस साक्षात्कार में शिवगोरख ,हरसुखराम ,नारायणराम ,सुरेश कुमार,भागीरथराम,रामभरोसी,रामदेव मेघवाल,रविन्द्र सिंह ,अशोक कुमार,पूर्णाराम,तनेराव सिंह,पेमाराम ,रामदेव सिंवर,रूपाराम ,मांगीलाल,सुमन देवी ,विमल कुमार ,रिशी कुमार ,कुलदीप यादव ,भागीरथराम ,संतराम,वेदपाल ,कानदान ,सुभाषचंद्र ,पाबूसिंह,जगदीश कुमार,सुरजाराम,उदी देवी ,शिवलाल ,सुरेश सिंह,पूर्णमल ,श्यामलाल ,लाभूराम ,संतोषनाथ ,राजूराम, रामकेश मीणा,मातादीन मीणा ,राधेश्याम ,गजानंद शर्मा ,हनुमंत सिंह ,रामगोपाल ,जिले सिंह ,राजकुमार  और बाबूलाल  उत्तीर्ण घोषित किये गये।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |