जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही 414 किलो डोडा-पोस्त चूरा व 200 ग्राम अफीम जब्त

जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही 414 किलो डोडा-पोस्त चूरा व 200 ग्राम अफीम जब्त

चूरू। आईजी बीकानेर रेंज की ओर से मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। दूधवाखारा पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग-अलग कार्रवाई कर दो ट्रकों से 414 किलो डोडा-पोस्त चूरा व 200 ग्राम अफीम जब्त कर चार आरोपितों को गिरप्तार किया है। जब्त नशे की खेप की कीमत 21 लाख रुपए आंकी गई है। नशा पुरानी बैट्रियों,आरओ के नीचे के अलावा केबिन में छिपाया हुआ था। सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि दूधवाखारा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान राजगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक को पुलिसकर्मियों ने रोका। चालक ने पुरानी बैटरियां व आरओ होने की बात कही। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों की ओर से तलाशी ली गई तो पुरानी बैटरियों व आरओ के नीचे 400 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया। इस पर आरोपित निवासी टोबे के पास बिनेवाला जिला होशियारपुर पंजाब जतीन्द्र सिंह राजपूत 40 साल व सतिन्द्र कुमार राजपूत 45 साल को गिर तार किया गया। नशे की बाजार कीमत 20 लाख रुपए बताई गई। मामले की जांच डीएसटी टीम के अमित कुमार को सौंपी है। केबिन में छिपा रखा था< सहायक पुलिस अधीक्षक इंदौलिया ने बताया कि दूसरे मामले में दूधवाखारा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चूरू से राजगढ़ की तरफ जा रहे ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन में छिपा रखा 14 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा व दो सौ ग्राम अफीम जब्त की गई। मामले में आरोपित बलविन्द्र सिंह जाट (52) नवासी फतेहपुरी थाना टोहना जिला फतेहबाद हरियाणा व संदीप सिंह जटसिख (28) निवासी कुलरिया थाना बरेठा जिला मानसा पंजाब को गिरफ्तार किया गया। नशे की खेप की कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है। मामले की जांच कोतवाली थाने के एसआई राजीव रॉयल को सौंपी है। उन्होंने बताया कि दोनों कार्रवाई में शामिल रहे पुलिसकर्मियों को एसपी की ओर से उत्साह के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। पहले भी बड़ी कार्रवाई उल्लेखनीय है कि मजबूत मुखबिर तंत्र के चलते जिले में दूधवाखारा पुलिस की ओर से नशे के तस्करों पर जिले के अन्य बड़े थानों को मात दी है। पिछले एक सा में 18 मुकदमे दर्ज कर 29 आरोपियों को गिरफ् तार किया है। अब तक कुल 1272 किलो ग्राम डोडा पोस्त, तीन किलो छह सौ ग्राम अफीम जब्त की है। छहम्र्स एक्ट के मामलों में सात अवैध हथियार व 120 राउंड सहित पांच शराब से भरे वाहनों जब्त करने में कामयाबी हासिल की है।< >टीम में यह रहे शामिल दोनों कार्रवाई दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास के नेतृत्व में हुई, पहली कार्रवाई में एसची प्रवीण कुमार, कांस्टेबल प्रदीप, संदीप, नरेश, धर्मपाल, डीआर शिवकुमार शामिल रहे। दूसरी में कांस्टेबल संदीप, नरेश, धर्मपाल, डीआर धर्मपाल शामिल रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |