Gold Silver

राजस्थान में 4108 नए कोरोना संक्रमित मिले, 2 की मौत

राजस्थान में कोरोना बेकाबू हो गया है। 8 जनवरी को 4108 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं, 227 मरीज ही रिकवर हुए हैं। हॉटस्पॉट बने जयपुर में सबसे ज्यादा 1866 केस सामने आए हैं। जोधपुर में 515 नए केस एक ही दिन में मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों का आंकड़ा 10,287 से बढ़कर 14,166 पहुंच गया है। जोधपुर और अलवर में 1-1 कोविड मरीज की मौत हो गई। जयपुर के वैशाली नगर में सबसे ज्यादा 122, सोडाला में 99, झोटवाड़ा में 88 संक्रमित मरीज मिले हैं। जयपुर में जिनका पता नहीं मालूम ऐसे 75 लोग कोविड संक्रमित मिले हैं। सिर्फ जालोर जिला ही कोविड की तीसरी वेव से अब तक बचा हुआ है। जहां जीरो केस रिकॉर्ड हुआ है।

जयपुर में सबसे ज्यादा 1866 पॉजिटिव केस, जोधपुर में 515, उदयपुर में 225, अजमेर में 191,अलवर में 167, बीकानेर में 194, भरतपुर में 144,कोटा में 107, बांसवाड़ा में 34, बारां में 2, बाड़मेर में 78, भीलवाड़ा में 55, बूंदी में 13, चित्तौड़गढ़ में 83, चूरू में 2, दौसा में 6, धौलपुर में 23,डूंगरपुर में 14, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 15, जैसलमेर में 20, जालोर में 0, झालावाड़ में 39, झुंझुनूं में 1, नागौर में 9, पाली में 51, प्रतापगढ़ में 27, राजसमंद में 43, सवाईमाधोपुर में 67,सीकर में 79, सिरोही में 54, टोंक में 28 संक्रमित मरीज मिले हैं।

Join Whatsapp 26