Gold Silver

आचार संहिता नियम तोडऩे पर 406 शिकायतें 5 मुकदमें दर्ज

बीकानेरबीकानेर जिले में अब तक आचार संहिता उल्लंघन की 406 शिकायतें हुई जिनमें से 143 सही पाई गईं। पुलिस थानों में पांच केस दर्ज हुए हैं जिनमें से एक की जांच सीबी सीआईडी करेगी।
विधानसभा चुनाव के लिए 9 अक्टूबर को आचार संहिता लागू हो गई थी। उसके बाद से निर्वाचन अधिकारी को सी-विजिल ऐप पर 406 शिकायतें मिली हैं। चुनाव आयोग ने ऐप पर मिलने वाली शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। कुल 143 शिकायतें सही पाई गई और 136 शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में किया गया। ऐप के अलावा आचार संहिता उल्लंघन की 24 शिकायतें की गईं। इनमें से 18 की विधिवत जांच कराकर निस्तारण कर दिया गया। शेष पर कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा पांच मामलों में पुलिस थानों में केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के खिलाफ दर्ज मामले की जांच सीबी सीआईडी करेगी। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में सी-विजिल ऐप पर 4440 शिकायतें की गई थीं। जबकि, इस बार 9340 शिकायतें हुईं जो दोगुने से भी ज्यादा हैं।
कब, कहां, क्यों दर्ज हुआ केस
8आचार संहिता उल्लंघन का सबसे पहला केस कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास कूकणा के खिलाफ सदर थाने में 12 अक्टूबर को दर्ज हुआ। उन्होंने गांधी पार्क में बिना अनुमति रैली निकालने की तैयारी की और गाडिय़ों पर पार्टी के पोस्टर-बैनर व लाउडस्पीकर लगाया।खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल के जयपुर-जोधपुर बाईपास पर बने फार्म हाउस में उनके पोते का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में रात को 10 बजे के बाद तेज गति में डीजे बजाया जा रहा था। विधायक के पुत्र गौरव के खिलाफ जेएनवीसी थाने में केस दर्ज हुआ।
पूर्व विधानसभा से रालोपा प्रत्याशी मनोज बिश्नोई ने 6 नवंबर को नामांकन के दौरान बिना अनुमति भीड़ इक_ा की। सदर थाने में केस दर्ज हुआलूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने 3 नवंबर को निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक जनसभा की। रैली निकाली और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया। लूणकरणसर थाने में केस दर्ज हुआ

Join Whatsapp 26