[t4b-ticker]

राजस्थान में आज सुबह मिले 401 नए कोरोना संक्रमित मरीज , 4 मरीजों की हुई मौत

  • जयपुर- राजस्थान में सोमवार सुबह कोरोना विस्फोट हुआ । पहली बार सुबह आई रिपोर्ट में एक साथ 401 नए संक्रमित मरीज सामने आए जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई। प्रदेशभर में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29 हजार 835 हो गया वहीं 563 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है
    आज मिले संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक अलवर में 103, अजमेर में 81, जयपुर में 65, जालोर में 53, बाड़मेर में 29, नागौर में 27, कोटा में 15, जैसलमेर में 08,झालावाड़ में 07, सवाईमाधोपुर में 04,झुंझुनूं में 03 और बूंदी में एक संक्रमित मरीज मिला । जिलों में मिले संक्रमित मरीजों के अलावा 5 बीएसएफ जवान संक्रमित मिले ।
Join Whatsapp