माेबाइल में एप डाउनलाेड करवा कर खाते से उड़ाए 40 हजार रुपए

माेबाइल में एप डाउनलाेड करवा कर खाते से उड़ाए 40 हजार रुपए

माेबाइल में एप डाउनलाेड करवा कर खाते से उड़ाए 40 हजार रुपए

जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में एक युवती काे ऑनलाइन ठग ने माेबाइल में एप डाउनलाेड करवा के खाते से 40 हजार रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में युवती ने थाने में रिपाेर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया है कि उसने माेबाइल में 698 रुपए का रिचार्ज किया था जाे रिजेक्ट हाे गया, लेकिन खाते से पैसे कट गए।

इसके बाद उसने दुबारा रिचार्ज कर लिया। और कस्टमर केयर नंबर पर काॅल करके दाे बार कटी राशि की शिकायत कर दी। अगले दिन ठग का फाेन आया जिसने माेबाइल कंपनी से हाेना बताया और झांसा दिया कि आप क्विक सपाेर्ट एप डाउनलाेड कर लिजिए, जिससे आपकाे राशि रिटर्न हाे जाएगी। जैसे ही युवती ने वाे एप डाउनलाेड की ताे उसके खाते से 40 हजार उड़ गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |