Gold Silver

40 किलो अवैध डोडा सहित दो गिरफ्तार

बीकानेर। बज्जू पुलिस ने देर रात्रि को अवैध डोडा-पोस्त पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों सहित एक बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है। इन युवकों के पास 40 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ, जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया।बज्जू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को थानाधिकारी प्रहदराम, एएसआई हजारीराम, हैड कांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल सोनाराम, मांगीलाल, विकास व कैलाश ने नाकाबंदी के दौरान मिठडिय़ा तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी को रूकवाया, जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को 40 किलो अवैध डोडा-पोस्त मिला, पुलिस ने तुरंत अवैध डोडा-पोस्त को अपने कब्जे में लेकर बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के देरा देदावदान निवासी जेठूसिंह पुत्र भीवसिंह व कोलासर पश्चिम निवासी जीयाराम पुत्र जगमाल राम जाट को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp 26