
चोरी कर ले जाई जा रही 40 बकरियों को किया बरामद, आरोपी हुए फरार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। चोरी कर ले जाई जा रही 40 बकरियों को महाजन पुलिस ने जब्त किया है। वहीं, आरोपी अंधेरा, धूंध व फसलों का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। दरअसल, 27 जनवरी की रात को करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव करनाणाताल के राजेन्द्र सिंह राजपूत की बकरियों को बाड़े से अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। जिस पर पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची। रात के अंधेरे में गाड़ी के टायरों के निशान से कच्चे रास्ता गांव घणीयासर की तरफ जा रहा था। उस रास्ते में एक पिकअप गाड़ी फंसी हुई मिली। जिस के पास पुलिस को बकरियों के गाड़ी से नीचे उतारने के निशान मिले। उन्हीं पैरों के निशान के आधार पर पुलिस द्वारा बकरियों की तलाश की गई। पुलिस ने पिकअप के अपने कब्जे में लेते हुए गाड़ी से करीब तीन किलोमीटर दूर उजड़ खेतों में तीन-चार व्यक्ति बकरियों को हांक कर ले जाते दिखाई दिये। जिनको पुलिस द्वारा ललकारने पर अज्ञात चोर बकरियों को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से करीब 40 बकरियों को बरामद किया गया, जिनकी कीमत लगभग पांच लाख रुपए है। वहीं, पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये। पुलिस के अनुसार चोरों की गिरफ्तारी होने पर जिले में हो रही भेड़ बकरियों की चोरी के बहुत से मामले ट्रेस होने की संभावना है।


