वारदात की फिराक में घूम रहे 4 युवक गिरफ्तारअवैध पिस्तौल और 3 कारतूस बरामद, बोलेरो गाड़ी भी जब्त

वारदात की फिराक में घूम रहे 4 युवक गिरफ्तारअवैध पिस्तौल और 3 कारतूस बरामद, बोलेरो गाड़ी भी जब्त

हनुमानगढ। हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा पुलिस ने वारदात की फिराक में अवैध हथियार और कारतूस सहित घूम रहे 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों के कब्जे से बीकानेर नम्बर की बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गई है। पीलीबंगा पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीलीबंगा सीआई विजय कुमार मीणा ने बताया कि आईजी और एसपी के निर्देश पर जिले भर में अवैध बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश स्टेट हाईवे कर जरिये पीलीबंगा की तरफ आ रहे हैं, जो कि सन्दिग्ध लग रहे हैं। एएसपी जस्साराम बोस के निर्देश पर पीलीबंगा सीआई विजय कुमार मीणा ने मय टीम सूरतगढ़-हनुमानगढ़ स्टेट हाईवे पर नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध बीकानेर नम्बर की बोलेरो आती हुई दिखाई दी, जिसके बाद पुलिस ने बोलेरो को चेक किया तो उसके अंदर चार युवक बैठे हुए थे। जिनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस मिले।
पीलीबंगा पुलिस टीम चारों आरोपियो को बोलेरो गाड़ी सहित गिरफ्तार कर थाने ले आई। चारों युवकों की पहचान आत्माराम (45) पुत्र हेतराम बिश्नोई निवासी माणकसर हाल वार्ड 26 शक्तिनगर सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर, सुरेश (25) पुत्र राजाराम मेघवाल निवासी श्योपुराबास चक 4 केएस पीएस सदर सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर,आशीष उर्फ आशु (22) पुत्र चरणसिंह वैरागी निवासी वार्ड 6 जुलाना पीएस जुलाना जिला जींद हरियाणा और अमित उर्फ तोता उर्फ सुनील (24) पुत्र जयपाल जाट निवासी करसोला रोड जुलाना जिला जींद हरियाणा के रूप में हुई।
पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। चारों पकड़े गए आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर जानने का प्रयास कर रही है कि वो कहां से आ रहे थे और उन्होंने किस वारदात को अंजाम देना था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |