
कुएं में गिरने से 4 साल की मासूम की मौत, रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला शव






कुएं में गिरने से 4 साल की मासूम की मौत, रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला शव
खुलासा न्यूज़। नागौर जिले के मेड़ता उपखंड क्षेत्र में एक 4 साल की मासूम खेलते-खेलते अचानक खुले कुएं में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मीरा तैराकी संघ की टीम मौके पर पहुंची और कुएं में उतर कर बच्ची का शव बाहर निकाला। घटना सियास गांव में सोमवार दोपहर 3 बजे की है।
खेत में बच्चों के साथ खेल रही थी
मीरा तैराकी संघ के अध्यक्ष राजकुमार दैया ने बताया कि सियास गांव स्थित फतेहनगर के एक खेत में खुला कुआं बना हुआ था, जिसके पास बच्चों के साथ खेल रही दामना (4) पुत्री सोनू नायक अचानक से कुएं में गिर गई थी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी मेड़ता सिटी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मीरा तैराकी संघ को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर संघ के सदस्य शाम 7 बजे गौताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अभियान शुरू किया। गौताखोर शिव सिंह राठौड़, कालूसा व्यास, संदीप दैया, कुलदीप दैया, रामअवतार पंवार, आकाश पंवार, डूंगरमल दैया ने रस्सियों के सहारे राजकुमार दैया को कुएं में उतारा और रात साढ़े 8 बजे तक संघ ने बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाल लिया। जिसके बाद एंबुलेंस से शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।


