Gold Silver

4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएससी-बीएड कोर्स बंद, ये है वजह

4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएससी-बीएड कोर्स बंद, ये है वजह

जयपुर। राजस्थान के विभिन्न बीएड कॉलेजों में संचालित चार वर्षीय बीए-बीएड और बीएससी-बीएड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में इस साल दाखिला नहीं होगा। नए सत्र 2025-26 से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड को बंद करने का निर्णय कर लिया गया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली के सदस्य सचिव केसांग वाई शेरपा द्वारा पिछले साल 30 जनवरी 2024 को जारी परिपत्र के अनुसार देश के सभी चार वर्षीय बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम को सत्र 2025-26 से बंद करने का निर्णय इस शर्त पर किया गया है कि मौजूदा पाठ्यक्रम को एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में परिवर्तित किया जाएगा। जिसमे बीकॉम-बीएड सहित अनेक कोर्स संचालित होंगे। गत सत्र में पीटीईटी ने भी यही कहा था कि सत्र 2024-25 का चार वर्षीय पाठ्यक्रम मे यह प्रवेश का यह अंतिम अवसर हैं।

बावजूद इसके 4 मार्च 2025 को नोडल एजेंसी वर्द्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय कोटा ने पीटीईटी 2025 के तहत दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के साथ चार वर्षीय बीए-बीएड ,बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश का विज्ञापन जारी कर दिया। राज्य सरकार के निर्देश के बाद नोडल एजेंसी ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में आवेदन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।

Join Whatsapp 26