करीब 100 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

करीब 100 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। स्मैक के साथ चार को युवकों को गिरफ्तार किया गया। चारों पंजाब के रहने वाले है और एक ही बाइक पर सवार होकर श्रीगंगानगर नशा सप्लाई करने आए थे। पुलिस टीम सी माइनर नहर पर गश्त कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर चार युवक आते दिखाई दिए। बाइक की टूटी नंबर प्लेट देखकर शक हुआ। बाइक को रूकवाकर तलाशी लेने पर युवकों के पास 98 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ में चारों ने बताया कि वे पंजाब के फाजिल्का से श्रीगंगानगर के हिंदुमलकोट इलाके में स्मैक बेचने के लिए आए थे। इस पर चारों युवकों मनजीत सिंह , गुरप्रीत सिंह, संदीप सिंह उर्फ बगड़ू और अमरजीत सिंह को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |