[t4b-ticker]

बीकानेर सेंट्रल जेल से 4 कैदियों की रिहाई तय

बीकानेर। बीकानेर महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती 2 अक्टूबर को मनाई जा रही है, इस दौरान राज्यभर की जेलों से 41 कैदियों को रिहाई का अवसर प्रदान किया जा रहा है। अवसर इसलिए क्योंकि कैदियों की रिहाई सशर्त है। बताया जा रहा है कि राज्यभर के 6 मंडलों की जेलों के अनुसार जयपुर मंडल से 12, बीकानेर मंडल से 10, भरतपुर मंडल से 9, कोटा मंडल से 5, उदयपुर मंडल से 3 व अजमेर मंडल से 2 कैदियों को रिहा किया जाना है। बीकानेर की सेंट्रल जेल से कुल 4 कैदियों की रिहाई तय की गई है। रिहाई की शर्त के अनुसार कैदियों की सजा माफ होगी लेकिन उन्हें दिया गया आर्थिक जुर्माना माफ नहीं होगा। ऐसे में उन्हीं कैदियों की किस्मत खुल सकेगी जो जुर्माने की राशि चुका देंगे। बीकानेर सेंट्रल जेल के 4 तय कैदियों में से एक कैदी ऐसा है जिस पर 12 लाख रुपयों का जुर्माना बकाया है। ऐसे में उस कैदी की रिहाई होने की संभावनाएं कम ही मानी जा रही है।

Join Whatsapp