ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत

ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत

ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत

चूरू। जिले के तारानगर क्षेत्र में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जहां एक तेज रफ्तार बाइक और ट्रक से टकरा गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद चारों को अस्पातल पहुंचाया गया। यहां चारों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद चारों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस के अनुसार रात करीब 12 बजे तारानगर के सरदारशहर रोड पर बाइक और ट्रक में आने सामने की टक्कर हो गई। हादसे के वक्त बाइक पर सुरेश कुमार, मांगीलाल, संजय और विक्रम सवार थे। चारों ढाणी पट्टा सात्यु के रहने वाले थे, और अपने गांव जा रहे थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार, ट्रक तारानगर से सरदारशहर की तरफ जा रहा था। जिसमें चारा भरा हुआ था। वहीं, बाइक सवार चारों लोग सरदार शहर से अपने गांव जा रहे थे।

वहीं, मंगलवार सुबह गांव में चार लोगों की मौत की खबर सुनकर मातम पसर गया। मृतकों के परिजन अस्पताल की मौर्चरी पहुंच रहे हैं। घटना की जांच कर रही तारानगर पुलिस फिलहाल मौके की भी जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26