राजस्थान में 6 महीने बाद कोरोना से 4 लोगों की मौत

राजस्थान में 6 महीने बाद कोरोना से 4 लोगों की मौत

राजस्थान में आज कोरोना के 6366 नए केस मिले है, जबकि आज 4 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में आज जयपुर सहित 14 जिलों में कोरोना के 100 या उससे ज्यादा केस आए हैं। बड़ी बात ये है कि जहां पूरे देश में प्रमुख शहरों में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। वहीं, जयपुर में आज केसों में कमी देखने को मिली है। करीब 14 दिन के बाद आज ऐसा हुआ है जब जयपुर में केस बढ़ने के बजाए कम आए है। पिछले 24 घंटे के अंदर जयपुर में आज 2166 नए केस मिले हैं, जो सोमवार की तुलना में 583 कम है।

राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट से जारी रिपोर्ट देखें तो जयपुर के अलावा आज जोधपुर में 711, कोटा 446, अलवर 411, उदयपुर 403, भरतपुर 365, बीकानेर 255, अजमेर 195, सीकर 192, बाड़मेर 124, गंगानगर 112, सवाई माधोपुर 114, भीलवाड़ा 108 और दौसा 104 में केस मिले है। वहीं, आज जयपुर, नागौर, अजमेर और अलवर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में 4 जुलाई के बाद ऐसा हुआ है, जब 4 मरीजों की एक दिन में मौत हुई है।

राजस्थान में अब तक की स्थिति देखे तो 9 लाख 88,638 लोग संक्रमित हो चुके है, जिनमें से 9 लाख 49,063 मरीज रिकवर हो चुके है। वहीं 8978 मरीजों की अब तक इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

Join Whatsapp 26