राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत, 212 नए केस आये सामने





खुलासा न्यूज़, जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हो गई. जबकि 212 नए पॉजिटिव केस सामने आये है. जयपुर में 2, भरतपुर और सीकर में एक-एक मरीज की मौत हो गई. सर्वाधिक 42 केस अकेले डूंगरपुर में सामने आये है. अजमेर सात, अलवर चार, बाड़मेर छह, भरतपुर एक, भीलवाड़ा दस, बीकानेर छह, चित्तौडगढ़ एक, चूरू आठ, जयपुर 21, जैसलमेर दो, जालोर 22, झालावाड़ एक, झुंझुनूं दो, जोधपुर 14, कोटा दो, नागौर 16, पाली दस, प्रतापगढ़ तीन, राजसमंद सात, सीकर पांच, सिरोही आठ, उदयपुर में 13, दूसरे राज्य का एक मरीज पॉजिटिव मिला है. राजस्थान में कुल मौतों का आंकड़ा 151 पहुंच गया है. वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हजार 227 पहुंच गई है.
राजस्थान में अब तक 32 जिले आए कोरोना की जद में:
राजस्थान में अब तक 32 जिले कोरोना की जद में आ गए है. जयपुर में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1686 पहुंची, अजमेर में 273, अलवर में 40, बांसवाड़ा में 75, बारां में 5, बाड़मेर में 56 पॉजिटिव, भरतपुर में 130, भीलवाड़ा में 92, बीकानेर में 71,चित्तौड़गढ़ में 168 पॉजिटिव, चूरू में 60, दौसा में 39, धौलपुर में 28, डूंगरपुर में 275 पॉजिटिव, श्रीगंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 14,जैसलमेर में 61, जालोर 130 पॉजिटिव, झालावाड़ में 52, झुंझुनूं में 71, जोधपुर में 1142, करौली में 10, कोटा में 339 पॉजिटिव, नागौर में 229, पाली में 227, प्रतापगढ़ में 10, राजसमंद में 38 पॉजिटिव, सवाईमाधोपुर में 17, सीकर में 69, सिरोही 78, टोंक में 156 पॉजिटिव, उदयपुर में 433, दूसरे राज्यों के 9 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले है. इसके अलावा इटली के दो, ईरान से 61 यात्री पॉजिटिव आए है. BSF के 50 जवान अब तक पॉजिटिव आ चुके है.

