
अपने दोस्त से मिलने गए युवक से 4 बदमाशों ने की मारपीट





हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के सुरेशिया में दोस्त से मिलने गए एक युवक पर 4 बदमाशों ने हमला कर दिया। मारपीट में युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले में जंक्शन पुलिस थाने में एक नामजद सहित 4 बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भूपसिंह ने बताया कि हेमसिंह (19) पुत्र हयातसिंह निवासी वार्ड 60, सुरेशिया ने लिखित रिपोर्ट दी कि बुधवार को देर शाम करीब 7 बजे वह अपने दोस्त दिनेश पुत्र नरेश स्वामी निवासी वार्ड 53, सर्वोदय स्कूल के पास, सुरेशिया के घर गया था। जब वह दिनेश के घर से बाहर निकला तो राज लोहिया निवासी वार्ड 59, सुरेशिया सहित 4 लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और ईंट-पत्थर फेंके। इससे उसकी बाईं आंख, गर्दन और सीने में चोट आई है। इस दौरान आरोपी ने पीडि़त को जान से मारने की धमकी भी दी। हेमसिंह के अनुसार राज लोहिया ने पहले भी अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



