जहरीली शराब से 4 की मौत, मरने वालों में शराब बनाने वाली महिला भी, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

जहरीली शराब से 4 की मौत, मरने वालों में शराब बनाने वाली महिला भी, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 की हालत गंभीर है। इनको महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है। मामला मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव का है। घटना के बाद आबकारी और पुलिस विभाग में हड़कंप है। गांव में कई जगह छापेमारी की गई है। मांडलगढ़ थाने के तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है। इनमें मांडल थानाधिकारी मनोज कुमार समेत बीट कांस्टेबल और बीट प्रभारी शामिल हैं। जहरीली शराब से मौत का पता चलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए।

जिन लोगों ने शराब पी थी उनमें शराब बनाने वाली सतूडी कंजर नामक महिला भी शामिल है, जिसकी मौत हो गई। अब तक की जांच में यह पता चला है कि जहरीली शराब के शिकार सभी लोगों ने एक साथ शराब नहीं पी। बल्कि अपने घरों में या वहीं पर खरीद कर पी थी। जहरीली शराब पीने से हजारी बैरवा, सरदार भाट और दलेल सिंह राजपूत की भी मौत हो गई। दलेल की 3 माह पूर्व 29 नवम्‍बर 2020 को शादी हुई थी। जिन 5 लोगों की हालत गंभीर है, उनमें दो महिलाएं नीतू कंवर और मंजू कंवर शामिल हैं। इसके अलावा, लादू सिंह, भौम सिंह और गुल्‍ला कंजर की हालत भी गंभीर है।

5 किमी दायरे में शराब दुकानाें की जांच शुरू

जिले के कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। पुलिस ने 5 किलोमीटर के दायरे में शराब की सभी दुकानों पर जांच शुरू की है। इनमें से कुछ को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस ने शक के आधार पर जांच शुरू की है कि कहीं शराब की लाइसेंसी दुकानों पर तो हथकढ़ शराब नहीं बिक रही। हथकढ़ शराब से मतलब घर में बनी हुई शराब से है। जानकारी में सामने आया है कि कंजर बस्ती के लोग ही इस तरह की शराब बनाते हैं। इसे महुवा और गुड़ से बनाया जाता है।

इससे पहले भरतपुर में हुई थीं 8 मौतें
इससे पहले 13 जनवरी को भरतपुर के रूपवास में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई थी और कुछ लोगों को दिखना बंद हो गया था। इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर शराब की अवैध भटि्टयां नष्ट की थीं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |