
एम्स के स्ट्रे राऊन्ड में सिंथेसिस के 4 बच्चे चयनित






खुलासा न्यूज,बीकानेर।सिंथेसिस संस्थान के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि 14 जनवरी को एम्स दिल्ली में 120 यू.जी. एमबीबीएस सीट्स हेतु स्ट्रे राऊन्ड ऑफलाईन मोड में आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान के चार विधार्थियों को एम्स के विभिन्न कॉलेज एलोट हुए हैं। इसमें जय कुमावत को 12वीं के साथ एम्स भटिण्डा, सपना सहारण और राहुल फुलवारिया को एम्स जम्मू और पिंकी इन्खिया को एम्स रायबरेली एलोट हुआ है। इस राऊन्ड के बाद कट ऑफ आल इंडिया रैंक जनरल में 15692, ओबीसी में 16124, एससी में 82628 और एसटी में 100258 रही है। आप सभी को विदित रहे कि ऑल इण्डिया के राऊन्ड-1 और राऊन्ड-2 के दौरान इंस्टीट्यूट के 12 बच्चों को एम्स के विभिन्न कॉलेज पहले ही एलोट हो गए थे। इनमें प्रमुख रैंक वाले विद्यार्थी रिया चौधरी, गुंजन पंवार, रिद्धी भार्गव, रावलामंडी के अंकित सुथार, सूरतगढ़ के रजत मूण्ड, सुनील चौधरी और लूणकरनसर के विक्रम रोझ आदि हैं।


