10 ग्राम हेरोइन सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

10 ग्राम हेरोइन सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़। ​​​​​​​हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पुलिस ने NDPS एक्ट में कार्रवाई करते हुए 10 ग्राम हेरोइन सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पुलिस ने NDPS एक्ट में कार्रवाई करते हुए 10 ग्राम हेरोइन सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शक होने पर रोककर युवकों की तलाश ली और हेरोइन मिलने पर थाने ले आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया है।

संगरिया थानाधिकारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया कि एसपी डॉ. अजय सिंह के निर्देश पर टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत संगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। बिश्नोई ने बताया कि टीम के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त करते वक्त जैसे ही गांव मानकसर के पास पहुंचे तो 4 सन्दिग्ध नजर आए। पुलिस ने चारों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस चारों को पकड़ कर थाने ले आई।
पुलिस पूछताछ में चारों की पहचान मनोज कुमार (37) पुत्र रामकुमार निवासी वार्ड 7 नगराना, जसवीर सिंह उर्फ मुंदरी सीरा (35) पुत्र बाबरसिंह निवासी वार्ड 13 शेरगढ़, राजेन्द्र सिंह (32) पुत्र जसवंत सिंह जटसिख निवासी वार्ड 1 मानकसर पुलिस थाना संगरिया और शाहनवाज उर्फ शाहबाज (30) पुत्र मोहम्मद रमजान निवासी 2 आरआरडब्ल्यू रोही नवा के रूप में हुई। पुलिस ने चारों के खिलाफ NDPS में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |