महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीकानेर। अनधिकृत रूप से घर में घुसकर मारपीट करने व महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में नोखा पुलिस ने बुधवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 26 अक्टूबर को सिंजगुरु के भोजराज सोनी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि 25 अक्टूबर को वो अपने परिवार सहित अपने घर में बैठा था तभी गांव के ही मनोज, पूनम, कालू, माणक, गजेन्‍द्र, मघाराम, शिवलाल, जगदीश, भींयाराम, प्रेम, पूजा पत्‍नी शिवलाल, पिंकी पत्‍नी जगदीश व मैना पत्‍नी भींयाराम सोनी हाथों में लाठियों से लैस होकर एक राय होकर हमारे पर हमला करने की पूर्व तैयारी कर जबरन हमारे घर में घुस आए। आते ही बदमाशों ने जान से मारने की नियत से हमारे साथ मारपीट की।
इस दौरान भाभी ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो भाभी को बदनीयती पूर्वक पकड़ लिया व मारपीट की व मां व भाई राजू के साथ भी लाठी से मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई राजूराम को सौंपी व नोखा थाना स्तर पर टीम गठित की। आरोपी घटना के बाद से गिरफ्तारी के भय से अपने निवास फरार थे।
पुलिस ने कल रात को सिंजगुरु निवासी गजेंद्र सोनी, कालूराम सोनी, मनोज सोनी, माणकचंद सोनी को गिरफ्तार किया है। चारो से घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई। जिसके पश्चात न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। कार्रवाई में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई प्रशिक्षु मुकेश, एएसआई राजूराम, कानि पवन, मूलाराम शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |