खुलासा स्टिंग ऑपरेशन : क्या वास्तव में कानून है अंधा ?, पुलिस पॉईन्ट की 100 मीटर दूरी पर खुली रहती है देर रात तक दुकानें

खुलासा स्टिंग ऑपरेशन : क्या वास्तव में कानून है अंधा ?, पुलिस पॉईन्ट की 100 मीटर दूरी पर खुली रहती है देर रात तक दुकानें

– प्रतिष्ठित दुकानों का 8 बजे बाद खुला रहना क्या पुलिस का शह या प्रशासन
– कुशालसिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते हालात को देखते सरकार व प्रशासन द्वारा बचाव और सुरक्षा के लिए रात्रि 8 बजे बाद बाजार बंद करने के निर्देश जारी किए गए है। संकट के समय लिए गए निर्णय को केईएम रोड के कुछ एक व्यापारी खुल्लेआम अवहेलना कर रहे है। पिछले काफी समय से यह सूचना मिल रही थी कि केईएम रोड पर कुछ एक दुकानें जो रात्रि 8 बजे बाद भी खुली रहती है, इन्हें किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं है। ऐसे में खुलासा न्यूज़ ने पड़ताल की तो अग्रवाल मिष्ठान भंडार सहित दो नामी प्रतिष्ठित दुकानें निर्धारित समय के बाद भी खुली नजर आई। इन दुकानों से ठीक 100 मीटर की दूरी पर 20 पुलिसकर्मी तैनात है, फिर भी इन दुकानों को बंद नहीं करवाया जा रहा है। क्या वास्तव में कानून अंधा है ?  यह नजारे सिर्फ केईएम रोड पर नहीं बल्कि सदर थाना क्षेत्र में और नयाशहर थाना इलाके में भी है। यहां पर स्थिति यही बनी हुई है, देर रात्रि तक मिठाईयों की दुकानें खुली रहती है। केईएम रोड पर दो प्रतिष्ठित दुकानें रात्रि को 8 बजे बाद खुली होने पर पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान भी खड़ा कर दिया है। कोटगेट पुलिस थाने को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। आखिर किसकी शह से यह दुकानें खुली रहती है ?

सरकारी एडवाजरी को लेकर कितना गंभीर है शहर की पुलिस
जिले में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। हर दिन 100 से अधिक केस मिल रहे है, इसके बावजूद भी शहर की पुलिस सरकारी एडवाजइरी को लेकर गंभीर नहीं है। इस वीडियो को देकखर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न लगता है। एक तरफ जहां सीएम अशोक गहलोत कोविड-19 को लेकर बेहद गंभीर है, दूसरी तरफ शहर की पुलिस जरा भी गंभीर नहीं है। पुलिस का गंभीर नहीं होना एक चिंता का विषय है।

https://www.youtube.com/watch?v=cSlwyTE_-X4

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |