युवक ने थाने में खुद को आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिसकर्मियों में हड़कंप

युवक ने थाने में खुद को आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिसकर्मियों में हड़कंप

पोकरण । ‘मेरे खेत पर बने टांके को कुछ लोगों ने तोड़ दिया। जब वह उपखंड अधिकारी व तहसीलदार से मिलने आया, तो रविवार के कारण कार्यालय में कोई नहीं मिला। इस कारण आहत होकर पोकरण थाने के आगे मैंने स्वयं को आग लगाई। यह कहना है कि फलोदी के बाप थानाक्षेत्र के सिहड़ा हाल रामदेवरा थानाक्षेत्र के सोहनसिंह की ढाणी निवासी गिरधारीराम (30) पुत्र प्रतापाराम भील का, जिसने पोकरण थाने में स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हादसे के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आग बुझाने के बाद गंभीर हालत में युवक को राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार बाद उसे जोधपुर रैफर किया गया। अस्पताल में ग्राम न्यायालय सांकड़ा के न्यायाधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक ने झुलसे युवक के बयान भी लिए। गौरतलब है कि सिहड़ा निवासी गिरधारीराम का खेत रामदेवरा के सोहनसिंह की ढाणी में स्थित है। गिरधारीराम ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पड़ौसी खेत मालिक उसे परेशान कर रहे है। रविवार को दोपहर दो बजे उसके पड़ौसी यहां आए तथा उसके खेत में निर्मित टांके को तोड़ दिया व उसके साथ मारपीट भी की। वह दोपहर बाद पोकरण उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को आपबीती सुनाने आया, लेकिन रविवार का अवकाश होने के कारण कोई नहीं मिला। आहत होकर उसने पोकरण थाना परिसर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला और स्वयं को आग लगा दी। आग की लपटों से घिरे हुए उसने थाने में प्रवेश किया। यह नजारा देख यहां उपस्थित पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल कंबल व पानी डालकर आग पर काबू किया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को तत्काल अस्पताल लाया गया।

अधिकारी पहुंचे अस्पताल, लगी भीड़ 

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, थानाधिकारी सुरेन्द्रकुमार प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक धन्नाराम विश्रोई, खेतसिंह भाटी अस्पताल पहुंचे। हादसे की सूचना के बाद अन्य लोगों की अस्पताल में भीड़ लग गई। शाम पांच बजे जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयसिंह भी पोकरण पहुंचे तथा झुलसे व्यक्ति के बयान लिए। सूचना पर तहसीलदार बंटी राजपूत भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |