भारत में बिकेगा 385 रुपये लीटर पेट्रोल? क्या सच साबित होगा ये अनुमान!

भारत में बिकेगा 385 रुपये लीटर पेट्रोल? क्या सच साबित होगा ये अनुमान!

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्या  300 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर सकती हैं? सोचिए अगरपेट्रोल-डीजल इतना महंगा हो गया, तो हमारी जेब पर कितना बोझ बढ़ जाएगा. फिलहाल देशमें पेट्रोल की कीमतें 100 से 110 रुपये के आसपास हैं और डीजल 100 रुपये प्रति लीटरके आसपास बिक रहा है. देश में पेट्रोल की कीमतें क्रूड ऑयल के रेट के अनुसार तय होतीहैं. क्रूड ऑयल को लेकर ही एक रिपोर्ट आई है,जिसमें कहा गया है कि कच्चे तेल कीमत 380डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है.इस रिपोर्ट को पढकऱ पूरी दुनिया मेंहलचल है. तो या वाकई भारत में भी पेट्रोलडीजल प्रति लीटर 300 रुपये या उससे अधिकके रेट से बिकेगा. फिलहाल कच्चा तेल 111डॉलर प्रति बैरल के आसपास ग्लोबल मार्केट मेंबिक रहा है.जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी केविश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिकाऔर यूरोपीय देश रूस पर और शिकंजा कसतेहैं, तो वो रूड ऑयल का उत्पादन पांचमिलियन बैरल तक कम करक सकता है. इसवजह से पूरी दुनिया में रूड ऑयल 380डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच जाएगा.यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका और यूरोपीयदेशों ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं.जेपी मॉर्गन के एसपट्र्स का कहना हैकि अगर रूस कच्चे तेल के उत्पादन में प्रतिदिन तीन मिलियन बैरल की कटौती करता है, तोलंदन बेंचमार्क पर क्रूड ऑयल की कीमतें190 डॉलर तक पहुंच जाएंगी. वहीं, रूस इसे बढ़ाकर पांच मिलियन कर देगा, तो क्रूड ऑयलका रेट 380 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचजाएगा. अब सवाल है कि इस बढ़ोतरी का भारतमें कितना असर पड़ेगा.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |