युवक के साथ की मारपीट कर छीने 38000 हजार रुपये

युवक के साथ की मारपीट कर छीने 38000 हजार रुपये

बीकानेर। बालाजी गैंस एजेंसी में गैस वितरण करने वाले युवक के साथ तीन अज्ञात जनों ने मारपीट कर उसके पास रुपये छीन कर भाग गये। जानकारी के अनुसार गज्जेवाला का रहने वाले मांगीलाल पुत्र माणकराम ने कोटगेट पुलिस ने तीन अज्ञात व्यक्तियों ने आकर उसके साथ मारपीट की उसने बताया कि वह शाम को जब बीकानेर नमकीन भण्डार पर गैंस देकर बाहर निकला तो तीन अज्ञात लोग आये और मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की तथा मेरी जेब में रखे 38000 हजार रुपये छीनकर ले गये। पुलिस ने तीन अज्ञात लोगेां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

Join Whatsapp 26