
38 पव्वे शराब जब्त,शांतिभंग के 6 युवकों को पकड़ा







38 पव्वे शराब जब्त,शांतिभंग के 6 युवकों को पकड़ा
बीकानेर। सरदारशहर रोड पर स्थित एक मंदिर के सामने शनिवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस एएसआई ग्यारसीलाल को एक जने के शराब बेचने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी कालूबास निवासी गोपाल नायक मौके से फरार हो गया व कट्टा वहीं फैंक गया। पुलिस ने कट्टे में 38 पव्वे देशी शराब बरामद कर आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सौंप दी।
शांतिभंग में 6 युवकों को पकड़ा।
एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत श्रीडूंगरगढ़ थाने की पुलिस ने अनेक कार्रवाइयों को अंजाम दिया। पुलिस ने अलग अलग मामलों में शांतिभंग में 6 जनों को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया। पुलिस एएसआई राजकुमार ने रीड़ी निवासी 19 वर्षीय दिनेश जाट, श्रीडूंगरगढ़ निवासी 35 वर्षीय दानाराम नायक, सरदारशहर निवासी 29 वर्षीय शुभम वाल्मिकी, उदरासर निवासी 20 वर्षीय लक्ष्मीनारायण मेघवाल, केऊ निवासी 50 वर्षीय कालूसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य कार्रवाई में हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने सोनियासर गोदारन निवासी 28 वर्षीय भगवानाराम जाट को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

