
भ्रमण पथ पार्क में 37 लाख 90 हजार रुपए होंगे खर्च, मेहता ने दी स्वीकृति




बीकानेर । वृद्धजन भ्रमण पथ पार्क में 37 लाख 90 हजार रुपए खर्च कर एडवेंचर विंग बनाई जाएगी। इसके लिए जिला कलक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने 37 लाख 90 हजार रुपए की स्वीकृति जारी की है।
मेहता ने बताया कि वृद्धजन भ्रमण पार्क में करीब 3 साढ़े तीन हजार स्क्वायर फुट क्षेत्र में बनने वाले इस एडवेंचर विंग में क्लाइंबिंग वॉल, जंपिंग जोन सहित विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों के लिए उपकरण स्थापित किए जाएंगे। न्यास अध्यक्ष ने बताया कि इस विंग के निर्माण से युवाओं में माउंटेनियरिंग और अन्य खेलकूद गतिविधियों के प्रति आकर्षण पैदा हो सकेगा। साथ ही अभ्यास के लिए एक स्थान व उपकरण भी उपलब्ध हो सकेंगे।
जिला कलक्टर ने मुख्य सचिव को वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से दी कोविड-प्रबंधन की जानकारी
बीकानेर, 27 नवम्बर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने शुक्रवार को जयपुर में अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी, जिला कलक्ट्रर्स एवं डॉक्टर्स के साथ कोविड-19 की समीक्षा की।
उन्होंने दो घण्टे की वीडियो कॉन्फ्रेंस में राज्य के जिला कलेक्ट्रर्स, पुलिस अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस अधिकारियों से संवाद किया। उन्होंने कोविड-19 की वर्तमान वस्तु स्थिति को जानते हुए कोरोना के ग्राफ को नीचे लाने के लिए भविष्य की रणनीति पर, पोस्ट कोविड की जटिलताओं की रणनीति पर तथा केन्द्र सरकार से मांगी जाने वाली सहायता एवं उन्हें भेजे जाने वाले सुझावों तथा कोविड की रोकथाम के लिए अन्य देशों द्वारा उठाए गए विशेष कदमों को शामिल करते हुए स्वतंत्र सुझाव आमंत्रित किये।
बीकानेर से इस वीडियो काॅन्फ्रेंस मंे जिला कलक्टर नमित मेहता तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी जुडे़। जिला कलक्टर मेहता ने जिले में कोविड-19 के बारे मंें फीडबैक दिया और मेडिकल काॅलेज में कोरोना के उपचार प्रबंधन, ऑक्सीजन एवं आई सी यू बैड, वेन्टीलेटर सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही नाईट कफ्र्यू के बारे में जानकारी दी।




