उत्कृष्ट कार्य के लिए 37 कर्मचारी सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य के लिए 37 कर्मचारी सम्मानित

बीकानेर। 79 वां स्वाधीनता दिवस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर्षोल्लास और नवीन संकल्पों के साथ मनाया गया। स्वास्थ्य भवन में झंडारोहण बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी और सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने किया। इस अवसर पर डॉ. चौधरी ने गत 78 वर्षों में हुए विकास का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश मेडिकल टूरिज्म का वैश्विक केंद्र बना है। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय बनाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और विकसित बनाने का आह्वान किया। सीएमएचओ डॉ साध ने हालिया दिनों में टीबी मुक्त भारत अभियान, असंक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम, निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना, जांच योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना तथा मातृ शिशु स्वास्थ्य में जिले के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर सभी अधिकारियों व कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने प्रतिदिन स्वप्रेरणा से अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा से निभाने का संकल्प दिलाया।

 

उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष ने कहा कि हम में से किसी ने भी गुलामी का दंश नहीं झेला है, इसके लिए प्रतिदिन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करें और अपने कर्तव्य में शत प्रतिशत दें। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेन्द्र तनेजा, डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ लोकेश गुप्ता, बीकानेर शहरी क्षेत्र प्रभारी डॉ मुकेश जनागल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर विशिष्ट योगदान देने वाले 37 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित हो रहे लैब टेक्नीशियन जोध सिंह तथा एएनएम ललिता चौधरी के योगदान को भी रेखांकित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया। आयोजन प्रबंधन नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह सांखला, दाऊ लाल ओझा, शब्बीर खान आदि द्वारा किया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |